Haridwar: भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्रवण नाथ नगर स्थित श्री तारकेश्वर धाम पहुंचे. तारा बाबा घाट पर गंगा आरती और पूजन कर उन्होंने संतों से भेंट वार्ता की. साथ ही गुरु तारकेश्वर व्रतोत्सव पुस्तक का विमोचन किया. इस अवसर पर मंहत निर्मल दास महाराज ने शॉल ओढ़ाकर विजयवर्गीय का स्वागत किया.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संतों के ज्ञान और विद्वत्ता से भारत विश्व भर में गौरवान्वित हो रहा है. संतों ने सदैव ही समाज का मार्गदर्शन कर राष्ट्र को नई दिशा प्रदान की है. विश्व बंधुत्व की भावना के साथ एकता के सूत्र में बंधकर भारत समुचित विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार नई योजनाएं बना रही है.
विजयवर्गीय ने कहा कि महंत निर्मल दास महाराज युवा संत हैं. भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन में उनका योगदान अनुकरणीय है.
युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि जल्द ही भारत विश्व गुरु के रूप में समस्त संसार का मार्गदर्शन करेगा. संतों ने देश के विकास के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और आगे भी अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे.
श्री गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की भौगोलिकता और चार धाम की पवित्रता विश्वभर से श्रद्धालु भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है. तारकेश्वर धाम से संचालित सेवा प्रकल्प समाज को लाभान्वित कर राष्ट्र को सेवा का संदेश प्रदान कर रहे हैं. सशक्त भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार