Dehradun: वन मंत्री सुबोध उनियाल ने राज्य के कुमाऊं मण्डल अन्तर्गत अल्मोड़ा वन प्रभाग में वनाग्नि घटना में मृत दीपक के परिजनों को सांत्वना दी और उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.
मंत्री ने वनाग्नि घटना में मृत दीपक के परिजनों को दी सांत्वना
वन मंत्री उनियाल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि परिजनों को यह दुख सह पाने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना. इसी के साथ उन्होंने वनाग्नि घटनाओं में घायलों को बेहतर चिकित्सा-उपचार की अपेक्षा की है.
मंत्री की ओर से स्वयं के स्तर पर वनाग्नि घटनाओं की दैनिक समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को प्रभावी तौर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए हर सम्भव कारगर उपाय सुनिश्चित करने को कहा है. मंत्री की ओर से यह भी दोहराया गया है कि यदि स्थानीय स्तर पर शरारती तत्वों को वनाग्नि घटनाओं में संलिप्त पाया जाता है, तो उनसे सख्ती से निपटा जाए. साथ ही मंत्री ने स्थानीय वन सुरक्षा-समितियों को सक्रिय कर उनके प्रोत्साहन के प्रावधान को कार्यान्वित करने को कहा. राज्य के वन मुख्यालय से सभी वन-प्रमण्डलों को इस आशय के अनुवर्ती निर्देश प्रसारित कर पूरी संवेदनशीलता के साथ स्थिति से निपटने को कहा गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार