World Snooker Championship 2024: विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी काइरेन विल्सन ने सोमवार को स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालीफायर जैक जोन्स को 18-14 से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब जीता.
विल्सन ने रविवार के पहले सत्र में पहले सात फ्रेम अपने नाम कर लिए. जोन्स की जोरदार वापसी के बावजूद उन्होंने तीन फ्रेम तक अपनी बढ़त बनाए रखी. 32 वर्षीय विल्सन ने फाइनल में 50 से अधिक अंकों के साथ चार सेंच्यूरी और आठ ब्रेक बनाए, जिससे वह शेफील्ड के क्रूसिबल थिएटर में ट्रॉफी उठाने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए.
वर्ल्ड स्नूकर टूर की वेबसाइट पर विल्सन के हवाले से कहा गया, “जब मैं छह साल का था, तब से मैंने इसका सपना देखा है. अपने पूरे परिवार के साथ इसे जीतना, बिल्कुल वैसा ही था जैसा मैंने सोचा था.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं कई बार विश्व चैंपियन बन सकता हूँ. पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतना सबसे मुश्किल होता है.”
साभार – हिन्दुस्थान समाचार