Uttarakhand Forest fire: उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं अब आउट ऑफ कंट्रोल हो गई हैं. ज्यादातर जगहों पर एक जैसी स्थिति है जहां धूए का गुबार दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 68 वनाग्नि की घटनाएं हुई हैं. इनमें पांच गढ़वाल, 55 कुमाऊं एवं आठ वन्य जीव में घटनाएं हुई हैं. इसमें 119.7 हेक्टेयर वन जलकर नष्ट हो गए हैं. दिन-ब-दिन वनाग्नि की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. हालांकि शासन-प्रशासन की ओर से वनाग्नि की घटनाएं रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
वनाग्नि के आंकड़े क्या कहते हैं
वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन उत्तराखंड के अपर मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक नंबर 2023 से सात मई 2024 तक कुल 998 आग की घटनाएं हुई हैं. इसने रोकने प्रयासों के बावजूद भी आग बढ़ती ही जा रही है. आगजनी में 1316.118 हेक्टेयर वन प्रभावित हुए हैं. अब तक कुल चार लोग आग से झुलसकर घायल हो चुके हैं और पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार