Dehradun: सेलाकुई थाना क्षेत्रांतर्गत बाय खाला में हुई युवक की हत्या का गुरुवार को दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की थी. दोनों गाड़ी चलाते थे और एक साथ नशा भी करते थे. जिस दिन युवक की हत्या हुई थी उस दिन दोनों नशे में थे. पैसों के हिसाब को लेकर आपस में विवाद हो गया तो दोस्त ने ईंट से युवक के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी.
गत चार मई को सेलाकुई थाना क्षेत्रांतर्गत बाय खाला में एक युवक अचेतावस्था में पड़ा मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक की शिनाख्त कामिल पुत्र सलीम निवासी सिंघनीवाला सहसपुर के रूप में हुई थी. प्रारंभिक जांच में युवक के सिर पर वार कर उसकी हत्या किया जाना प्रकाश में आया. मृतक के परिजनों ने पूछताछ में बताया था कि कामिल ई-रिक्शा चलाता था. घटना के दिन भी ई-रिक्शा लेकर निकला था. मृतक के पिता सलीम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.
पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाते हुए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया तो घटना के दिन कामिल ई-रिक्शा से अपने एक साथी मोनू उर्फ इरशाद के साथ जाता हुआ दिखाई दिया. मोनू उर्फ इरशाद के विषय में जानकारी करने पर उसका घटना वाले दिन से ही अपने घर से फरार होना पता चला. साथ ही पुलिस टीम को घटनास्थल के पास दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की भी जानकारी मिली. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को मोनू उर्फ इरशाद (28) पुत्र इरफान अली निवासी सिंघनीवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को धूलकोट के जंगल के पास से गिरफ्तार किया. साथ ही घटना में प्रयुक्त खून लगी हुई ईंट और आरोपित के खून लगे कपड़े बरामद किए. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने कामिल के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या किया जाना स्वीकार किया.
पूछताछ में आरोपित इरशाद ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है. कामिल से उसकी पुरानी जान-पहचान थी. दोनों अक्सर साथ में नशा किया करते थे. गत चार मई को कामिल ने अपना पुराना लेन-देन का हिसाब करने और साथ में नशा करने के लिए बुलाया और दोनों ई-रिक्शा से घटनास्थल तक गए. नशा करने के बाद पैसों के हिसाब को लेकर आपस में विवाद हो गया तो उसने मौके पर पड़ी ईंट से कामिल के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. इसके पश्चात वह कामिल का ई-रिक्शा लेकर घटनास्थल से फरार हो गया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार