इन दिनों कांग्रेस की तरफ से आनोखी बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं, कुछ समय पहले विरासत टैक्स और रंग भेद को लेकर टिप्पणी करने के मामले में सैम पित्रोदा को पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की तरफ से एक विवादित बयान सामने आया है. इसे लेकर अब वो अपनी ही बात में घिरते हुए नजर आ रहे हैं.
हाल ही में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने एक इंटरव्यू में भारत को पाकिस्तान की इज्जत करने की सलाह दी क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. उन्होंने कहा “भारत को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, यह बात समझ से परे है कि सरकार कहती है कि हम उनसे बात नहीं करेंगे क्योंकि उनके वहां पर आतंकवाद है. यहां पर यह जानना जरूरी है कि इस तरह को बुराइयों को खत्म करने का विकल्प चर्चा ही होता है. अगर भारत इसी घमंड में रहेगा तो पाकिस्तान को लग सकता है कि उसे छोटा दिखाया जा रहा है. ऐसे में वहां कोई भी परमाणु बम का प्रयोग कर सकता है”.
इतना ही नहीं आगे बोला कि दोनों ही दोनों ही देशों के पास परमाणु बम हैं मगर फिर कोई पागल लाहौर में बम गिराने का मन बना ले तो इसकी रेडिएशन अमृतसर जाने में कुछ ही सेकंड लगेंगे. इसलिए हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए, ऐसे में वो शांत बने रहेंगे साथ ही ऐसा न करने पर कोई भी पागल बम गिराने का फैसला कर सकता है.