Haridwar: चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की अप्रत्याशित संख्या के मद्देनजर प्रशासन सजग हो गया है. प्रशासन ने यात्रियों के पंजीकरण हेतु नए सिरे से व्यवस्था का विस्तार किया है. चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत ऑफलाइन पंजीकरण हेतु प्रभारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने विभिन्न विभागों के कनिष्ठ सहायकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती की है.
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि चार धाम यात्रा पंजीकरण हेतु यात्रियों के बड़ी संख्या में आने के कारण व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए ऋषिकुल मैदान में 20 काउंटर स्थापित किए गए हैं. जहां विभिन्न विभागों के 20 क्लेरिकल स्टाफ की तैनाती 10 मई से 17 मई तक के लिए तत्काल प्रभाव से लगाई गई है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार