Dehradun: वनाग्नि की घटनाओं को लेकर गुरुवार को सकारात्मक सूचना आई है. यह सब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सक्रियता और प्रयास से संभव हो पाया है. सरकार ने दावा भी किया है कि वनाग्नि की घटनाओं में अब कमी आने लगी है. वहीं वन विभाग का कहना है कि गुरुवार को वनाग्नि की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है.
दरअसल, इन दिनों वनाग्नि की घटनाओं ने शासन-प्रशासन की नींद हराम कर दी है. कई लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज भी गिरी है. वनाग्नि बुझाने को लेकर वायु सेना, एनडीआरएफ समेत सरकारी तंत्र, प्रशासनिक अमला और पूरा मानव संसाधन जुटा हुआ है. वनाग्नि की घटनाओं पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नजर है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 25 आग की घटनाएं सामने आई हैं और 52.1 हेक्टेयर वन नष्ट हुए हैं.
वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन उत्तराखंड के अपर मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक नंबर 2023 से आठ मई 2024 तक कुल 1063 आग की घटनाएं हुई हैं. आगजनी में 1437.948 हेक्टेयर वन प्रभावित हुए हैं. अब तक कुल चार लोग आग से झुलसकर घायल हो चुके हैं और पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार