AI Hanuman: इन दिनों दुनिया में तेजी से अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दिशा में काम किया जा रहा है. इस दिशा में होने वाले आविष्कार सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. इसी दिशामें अब एमएसएल इंडिया और एआई होल्डिंग लिमिटेड ने साथ मिलकर देश का ज़ेन एआई हनुमान लॉन्च कर दिया गया है. यह कई तरह की तकनीकों से लेस है. यह 90 से ज्यादा भाषाओं को डीकोड करने में सक्षम है जिसमें से अकेले 12 भारतीय भाषाओं को रखा गया है.
इस तरह के जे़न एआई को तकनीक और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. हालांकि इस पर अभी तक केवल लिखकर टेक्स्ट के जरीए ही फीडबैक दिया जा सकता है.
एआई हनुमान को वर्तमान तकनीक को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी का लक्ष्य इसके जरीए देश और दुनिया के 200 मिलियन लोगों तक शुरू में ही पहुंच जाता है. इस आगे बढ़ाने के लिए एचपी, नैसकॉम और योट्टा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की गई है. ये कंपनियां इसकी पहुंच को बढ़ाकर इसे टेक्निकल सपोर्ट देने में मदद करेंगी. इसकी मदद से एआई के साथ ही हेल्थ, फाइनेंस, और एडमिनिस्ट्रेटिव जैसे सेक्टर्स में मदद की जा सकेगी. साथ ही भारतीयों के लिए अनुकूल बनाने के लिए इसमें 12 भारतीय भाषाओं को भी शामिल किया गया है.