Dehradun: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के कांग्रेस पार्टी को सनातन धर्म के विरुद्ध बताने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. भाजपा हिंदू धर्म की आड़ में लोगों की भावनाएं भड़का रही है.
प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूल रहे हैं कि भारत में आर्य समाज की स्थापना कांग्रेस के समय हुई थी. विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कांग्रेस शासन में हुआ था. भाजपा जिस राम मंदिर निर्माण का श्रेय स्वयं ले रही है, उसका ताला भी स्व. राजीव गांधी के कार्यकाल में खुलवाया गया था. यही नहीं, केदारनाथ में आई भीषण आपदा के बाद जब भाजपा के नेता देश-विदेश में दुष्प्रचार कर रहे थे कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा सुगम नहीं है, तब कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में ही श्रीकेदारनाथ की सुगम यात्रा शुरू करने में कामयाबी हासिल की थी.
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल राजनैतिक स्वार्थ के लिए हिंदू धर्म की आड़ में लोगों की भावनाएं भड़का कर चुनावी लाभ लेना चाहती है. लोकसभा चुनाव में भी भाजपा नेता लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक रही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की बात तो चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं पहले दिन से ही चरमराई हुई है. तीर्थयात्रियों को सरकारी अव्यवस्थाओं से दो-चार होना पड़ रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार