उत्तराखंड में पवित्र चारधाम यात्रा की शुरूआत 10 मई से हो चुकी है, ऐसे में लोग बड़ी संख्या में देवभूमि में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच हाल ही में यमुनोत्री धाम में एक और श्रद्धालु की खबर सामने आई है. मृतक व्यक्ति की उम्र 73 साल बताई जा रही है जोकि गुजरात के गांधीनगर का निवासी था. व्यक्ति के मौत के पीछे का कारण हार्ट अटैक को बताया जा रहा है.
बता दें कि मृतक व्यक्ति का नाम सूर्यकांत बताया गया है जिसकी जानकीचट्टी से पहले ही अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. यह बात पता लगने पर आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर डॉक्टरों की तरफ से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस की तरफ से पंचनामा करके परिजनों के हवाले शव सौंप दिया गया. सरकारी अफसरों की तरफ से लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि लोग सबसे पहले अपना चेकअप करवाएं और डॉक्टरों से परामर्स लेकर ही आगे की पैदल यात्राएं करें.
जब से चारधाम यात्रा शुरू हुई है तब से लेकर अब तक कुल पांच लोगों की जान जा चुकी है. इसके पीछे की मुख्य वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. चार लोगों की मृ्त्यु गंगोत्री धाम में वहीं पांचवें व्यक्ति की मृ्त्यु बदरीनाथ धाम में हुई है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए देवभूमि पहुंच रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, ज्वॉइंट सेक्रेटरी और महानिदेशक को गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है.