Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अपनी संसदीय लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है. इस सीट से उन्होंने तीसरी बार पर्चा भरा है. इस बीच पीएम के नॉमिनेशन के दौरान कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इस सीट से पीएम साल 2014 और 2019 में बड़ी जीत दर्ज कर चुके हैं.
इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे जोकि काफी उत्साहित भी नजर आए. इसके बाद पीएम मोदी रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के नामांकन से पहले पीएम मोदी ने सुबह दशाश्वमेधघाट पर वैदिक मंत्रौच्चार के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की. गंगा सप्तमी के दिन इसके बाद उनका दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजन किया जहां घाट पर गंगा माता की जय को उदघोष के उन्होंने जीत की आशीर्वाद भी मांगा. माता गंगा के पूजन के बाद काशी के कौतवाल बाबा कालभैरव में खास पूजन करके जीत की कामन भी की है.