Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर दुःखद व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा परिवार और संगठन के लिए यह अपूरणीय क्षति है.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि गरीबों और पिछड़ों के कल्याण के लिए समर्पित जीवन आपका, हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से इस संकट की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों और समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार