Dehradun: जनपद पिथौरागढ़ के तवाघाट के पास मंगलवार को अनियंत्रित चार पहिया वाहन 150 मीटर नीचे काली नदी में जा गिरा और वाहन समेत उसमें सवार सहायक खाद्य निरीक्षक समेत दो लोग लापता हो गए. जबकि वाहन सवार एक महिला शव धारचूला नदी में तैरता मिला. वहीं एसडीआरएफ टीम वाहन समेत लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, मंगलवार को कंट्रोल रूम पिथौरागढ़ को हादसे की सूचना मिली कि पिछली रात्रि तवाघाट में एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे काली नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, फिर घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी गई. सूचना मिलते ही पोस्ट अस्कोट से एसआई संतोष परिहार एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के साथ मय उपकरण घटनास्थल पर पहुंचे.
नदी में गिरा वाहन बोलेरो कैंपर था, जिसमें एक महिला व दो पुरुष समेत तीन लोग सवार थे. वाहन सवार एक महिला का शव मंगलवार को काली नदी में धारचूला के पास से तैरता हुआ मिला. वहीं एसडीआरएफ अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
एसडीआरएफ टीम मौके पर गहन सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक लापता वाहन और लोगों का पता नहीं चल पाया है. मृत महिला का नाम सरस्वती देवी (38) पत्नी लक्ष्मण सिंह निवासी नयाबस्ती धारचूला पिथौरागढ़ है. वहीं लापता लोगों का नाम पुष्कर सिंह बोनाल (40) पुत्र भूप सिंह बोनाल निवासी धारचूला (सहायक खाद्य निरीक्षक) व रमेश बोनाल (44) पुत्र रूपम सिंह बोनाल निवासी गोटी धारचूला है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार