भारत के प्रधानमंत्री की प्रसिद्धि देश के साथ वैश्विक स्तर पर भी तेजी है बढ़ी है. अब हाल ही में पाकिस्तानी मूल के उद्योगपति साजिद तरार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप से देश के विकास को नई रफ्तार मिली है. प्रधानमंत्री के रूप में उनका काम तारीफ के काबिल है.
एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं मोदी: साजिद तरार
बाल्टीमोर स्थित पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक कुशल नेतृत्व वालो नेता हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी ऐसा ही कोई नेता मिले.
एक समाचार एजेंसी से बातचीत के बीच उन्होंने कहा, “मोदी एक अच्छे नेता हैं, वह एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप नें उभरे हैं जिन्होंने नाजुक हालातों में पाकिस्तान का दौरा किया. मुझे ऐसा लगता है कि पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ व्यापार को जरूर आगे बढ़ाएंगे”. आगे तरार ने कहा कि पीएम मोदी फिर से भारत के पीएम बनने जा रहे हैं.
साजिद तरार ने भारत को बताया सबसे अच्छा लोकतंत्र
अमेरिका में रहने वाले तरार ने आगे कहा कि यह किसी जादू से कम नहीं है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग वोट कर रहे है. यह भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाता है. मैं वहां पीएम मोदी को दोबारा पीएमम बनते हुए देख रहा हूं.आने वाले भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे.
पाकिस्तान की बुरी आर्थिक हालात पर बोले तरार
इंटरव्यू के दौरान साजिद तरार ने पाकिस्तान की खस्ता आर्थिक हालात का भी जिक्र किया. उन्होंने बोला कि पाकिस्तान इकोनोमिक क्राइसेस का सामना कर रहा है, इसके नतीजे के रूप में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान के कई हिस्सों में अशांति का माहौल बना हुआ है. वहां पर महंगाई बहुत है, पेट्रोल के दाम आसमान छूं रहे हैं. आईएमएफ टैक्स बढ़ाना चाहता है. बिजली के दाम भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.