Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में इन दिनों आग लगी हुई है तमाम प्रयासों के बाद भी इस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. इस मुद्दे पर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायलय ने सुनवाई की. इसमें केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर फटकार की लगाई है, साथ ही कहा कि जंगलों की आग पर सरकार द्वारा उठाए गए कदम असुविधापूर्ण और निराशाजनक है.
इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति आर.गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को आगामी 17 मई को खुद अदालत में उपस्थित होने के लिए कहा है. इस दौरान कार्यवाही में न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी और संदीप मेहता भी शामिल थे. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि भले ही योजनाएं बड़े स्तर पर तैयार होती हैं मगर उन्हें अमल में लाने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए जाते हैं. साथ ही उन्होने वन विभाग के ऊपर भी सवाल उठाया है.
अदालत की तरफ से कहा गया कि यह एक गंभीर विषय है जिस पर ध्यान देने और कदम उठाये जाने की जरूरत है.