दारुल उलूम के हाल ही में लिए गए फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है, इस बड़ी इमारत में अब कोई मुस्लिम महिला जाकर फोटो और रील नहीं बना सकेगी. इनके प्रवेश पर प्रबंधन की तरफ से पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इस फैसले को लेकर दारुल उलूम देवबंध एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.
हालांकि फोटो और रील बनाने को लेकर पाबंदी केवल महिलाओं के लिए ही है पुरुषों के लिए नहीं इसी वजह से यह मामला अब गर्माता जा रहा है. इस पर प्रबंधन की तरफ से यह तर्क दिया गया कि पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह की कई वीडियो वायरल हो रही थी जो की पूरे मुल्क की छवि को खराब हो रही थी. ऐसे में यह बात देवबंद के कट्टरपंथियों को बिल्कुल रास नहीं आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दारुल उलुम देवबंध में महिलाओं के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि बड़ी तादाद में महिलाएं आकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर रही थीं. इसके तरह अब मुख्य संस्था के अंदर निर्माणाधीन लाइब्रेरी और एशिया की जानी मानी मस्जिद रशीदिया के भीतर भी महिलाएं नहीं जा सकेंगी.