गुजरात: गुजरात एसटीफ को बड़ी कामयाबी मिली है, अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात एसटीएफ की ने यह ऑपरेशन सेंट्रल एजेंसियों की मदद से पूरा किया है. फिलहाल आतंकियों से लगातार पूछताछ की जा रही हैं. वहीं खबरों की मानें तो इनका कनेक्शन ISIS से होने की संभावना बतायी जा रही है.
हाल ही में गुजरात एसटीएफ के सेंट्रल एजेंसियों की तरफ से इनपुट दिए गए थे जिसके आधार पर एयरपोर्ट से 4 आतंकवादियों को धर दबोचा गया है. शुरूआती रिपोर्टस के मुताबिक चारों लोग श्रीलंका और चेन्नई के बताए जा रहे हैं जो अहमदाबाद एयरपोर्ट आए थे. इसी बीच ऑपरेशन चलाकर उन्हें धर दबोचा गया. इसमें से 2 का संबंध इस्लामिक स्टेट से बताया जा रहा है.
संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं जैसे कि वो गुजरात क्यों आए, उनका प्लान क्या है, गुजरात में उनका हेंडलर कौन है आदि. इसके बीच बिना समय गुजारते हुए गुजरात एसटीएफ की तरफ से पूछताछ शुरू कर दी गई है. इस मामले में जल्द ही कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है.