Dehradun: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों प्रचंड गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. गर्म हवाएं लोगों को झुलसाने लगी हैं, दून में तो पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. सूरज की तपिश ऐसी है मानो जैसे खूब आग उगल रहा हो. उत्तराखंड में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. अगले पांच से दिनों तक मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. जबकि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें हो सकती हैं. इससे पहाड़ पर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि लू के थपेड़ों के साथ मैदानी इलाकों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने का अनुमान है. जबकि रात में भी मौसम में गर्मी बढ़ने का आसार हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का अनुमान है. कुछ जगह पर छिटपुट बारिश हो सकती है. इससे पर्वतीय इलाकों में तापमान नीचे आ सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं. जबकि देहरादून समेत टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी.
हिन्दुस्थान समाचार