Cannes Film Festival: मशहूर वेब सीरीज ‘पंचायत’ एक्टर अशोक पाठक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंच गए हैं. अभिनेता की फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ को डायरेक्टर्स फोर्टनाइट के दौरान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. इतना ही नहीं, राधिका आप्टे और अशोक पाठक की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को 10 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. अभिनेता और फिल्म की टीम फिल्म महोत्सव में जनता से मिले प्यार से अभिभूत है.
अशोक पाठक ने फ्रेंच रिवेरा से एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह भूरे रंग की शर्ट के साथ क्रीम रंग का सूट पहने नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने प्रिय जोक पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, ”देख नहीं रहे बिनोद, कैसे शानदार कपड़े पहन कर फोटो खिंचवा रहे हैं.” एक ने लिखा, ‘बिनोद भैया फुलेरा से सीधे विदेश चले गए. इसे सिद्धांत में प्रगति कहा जाता है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ग्राम पंचायत फुलेरा से सीधे कांस तक.’ एक ने लिखा, ‘देखिए बिनोद पंचायत 3 से कैसे कमाई करने जा रहा है.’
कान्स पहुंचे बिनोद
करण कंधारी ने एक ऐसी पत्नी के बारे में फिल्म का निर्देशन किया जो एक झुग्गी बस्ती में अपने विवाहित जीवन में चुनौतियों का सामना करती है. यातना सहने के बाद उसका एकमात्र लक्ष्य बदला लेना है. अशोक पाठक ने राधिका के शराबी पति की भूमिका निभाई है.
‘पंचायत’ ने बदल दी अशोक की जिंदगी
पिछले साल मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अशोक ने कहा था कि ‘पंचायत’ और बिनोद के किरदार ने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने कहा, ‘मैं 2011 से इंडस्ट्री में हूं और बिट्टू बॉस (2012), 102 नॉट आउट (2018) और सेक्रेड गेम्स समेत कई अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहा हूं, लेकिन विनोद ने मेरी जिंदगी बदल दी. मुझे बहुत प्यार मिल रहा है और यही सबसे बड़ी संपत्ति है.’
हिन्दुस्थान समाचार