Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने अब सामने आकर सीधी जंग का ऐलान कर दिया है. हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने मारपीट के पीछे की वजह से पर्दा उठाया है. मालीवाल ने राज्यसभा की सीट वाले सवाल का जवाब देते हुए कई बड़े राज खोलें हैं.
#WATCH मारपीट मामले में शिकायत दर्ज़ करने में देरी पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “…मुझे बोला गया था कि अगर तुमने शिकायत दर्ज़ की। पार्टी मुझे भाजपा का एजेंट करार देगी…”
“…घटना के बाद जब मैं पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो मैं SHO के सामने बहुत रो रहा था। उस समय जब मैंने अपने… pic.twitter.com/xHMlaqFqS5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
स्वाति मालीवाल ने इंटरव्यु के बीच कहा कि उन्हें मेरी सीट चाहिए थी. अगर उन्हें ऐसा करना था तो वो यह बात प्यार से भी बोल सकते थे. एमपी का पद छोटी सी बात है, उन्होंने कभी अपने पद के लिए लालच नहीं दिखाया. मगर ऐसा करने की जगह उन्होंने मारपीट का सहारा लिया जो की बिल्कुल गलत है. अब चाहें वो पूरी दुनिया का जोर लगा लें मालीवाल किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं देंगी.
अगर वो प्यार से बोलते तो…
इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने कहा “उन्होंने अपने पीए से बोलकर मुझे 7-8 थप्पड़ पड़वाएं, मैं चीखती चिल्लाती रही मगर मेरी मदद के लिए कोई भी नहीं आय. अगर उन्हें मेरी राज्यसभा की सीट ही चाहिए थी वो आकर प्यार से मांग लेते. मैं तो जान भी देती यह पद तो बहुत छोटी सी बात है. मैंने कभी अपने परिवार के लिए कभी कोई लालसा-मोह नहीं दिखाया.” उन्होंने आगे कहा कि “मैंने जमीन पर रह काम किया है, साल 2006 में इंजीनियरिंग छोड़कर उनसे जुड़ी थी तब केवल 3 लोग ही थे, तब से अब तक एक पूरी मेहनत से अपनी लगन से काम कर रही हूं.