Hemkund Sahib: उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट आज खोल दिए गए हैं. बीते दिन गोविंद गुरुद्वारे के पंजरों के साथ तकरीबन 2000 श्रद्धालु बैंड और सिख रेजिमेंट की धुन के साथ रवाना हुए थे. इसमें प्रमुख पड़ाव के साथ घांघरिया के पर पहुंच कर कपाट खोले गए हैं.
आज सुबह हेमकुड़ साहिब के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए हैं, इस बीच गुरुद्वारे के प्रमुख प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के साथ बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी मौजूद रहे. वहीं बड़ी तादाद में भक्त भी इस दौरान मौजूद रहे.
हेमकुंड साहिब की यात्रा को लोगों के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई प्रकार की व्यवस्थाएं भी की हैं. इसमें प्रमुख पड़ावों पर पेयजल की सुविधा, बिजली, ठहरने और स्वास्थ्य की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. इस यात्रा में लोगों की संख्या को निर्धारित करने के लिए हर दिन 3,500 लोगों को ही हेमकुंड यात्रा पर भेजने की तैयारी की गई है.