Cannes Film Festival 2024: कांस फिल्म फेस्टिवल में इन दिनों रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने वाली भारतीय युवतियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रीति जिंटा से लेकर अदिति राव हैदरी तक हर कोई अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहीं हैं. वहीं केवल रेड कार्पेट ही नहीं अवॉर्ड की लिस्ट में भी इंडिया का नाम आया है.
अनसूया सेनगुप्ता ने हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में इतिहास रच दिया है. उन्होंने हाल ही बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है और ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय बन गई हैं. बता दें कि अनसूया सेनगुप्ता कोलकाता की रहने वाली हैं और उन्हें यह अवॉर्ड उनकी फिल्म शेमलेस के लिए दिया गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस अनसूया को देह व्यापार करने वाली की अहम भूमिका में बताया गया ह जोकि कठिन संघर्ष करती है और एक पुलिस वाले को चाकू मारकर दिल्ली के वेश्यालय भागकर चली जाती है.
बता दें कि अनसूया सेनगुप्ता को कांस फिल्म फेस्टिवल में सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी के लिए उन्हें चुना गया है. वहीं अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि आपको सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़नी है तो बहुत समलैंगिक होने की जरूरत नहीं हैं अपितु हमें बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है. साथ ही अवॉर्ड जीतने पर सभी का शुक्रिया करते हुए अपने फैंस को स्पेशल थैंक्स भी बोला है. इस मूवी में फैंस को अनसूया की एक्टिंग खासतौर पर पसंद आई है.