Ghar Wapasi: पश्चिम बंगाल की 3 मुस्लिम महिलाओं ने सनातन धर्म को अपनाकर पुन: घर वापसी कर ली है. इसके पीछे का मुख्य कारण हिंदु महिलाओं के प्रति सम्मान और धर्म ने दी जाने वाली स्वतंत्रता है. इसके साथ ही सभी युवतियों ने हिंदु रीति रिवाजों से शादी कर सनातन धर्म भी अपना लिया है.
सामने आई खबर के अनुसार महिलाओं की तरफ से घर वापसी करने पर कहा है कि सनातन में महिलाओं के प्रति सम्मान और बराबरी के दर्जा देने की भावना ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित किया है. इन्हीं वजहों को देखते हुए उन्होंने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया है. उससे होने वाले जोखिमों से बचने के लिए बहरहाल अपनी पहचान छिपाने का फैसला लिया है. साथ ही उनकी तरफ से मिलने वाली धमकियों से बचने के लिए के लिए प्रसाशन से गुहार भी लगाई है.
यह पूरा मामला पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर तहसील का बताया जा रहा है. जहां रहने वाली निवासी महिला लुफ्तर्नेशा खातून ने अपनी पसंद के हिंदु युवक से शादी कर ली है. वह उससे प्रेम करती थी और विवाह के बंधन में बंधने को तैयार थी. हालांकि परिजनों की तरफ से इसका लगातार विरोध किया जा रहा था. इसी बीच उसने सनातन धर्म में वापस आने का बड़ा फैसला लिया.
एक सामाजिक कार्यकर्ता के संपर्क में आकर लुफ्तर्नेशा ने सनातन धर्म अपनाने की बात रखी साथ ही इसके बाद उसने विधि विधान से अपने प्रेमी से शादी कर सनातन धर्म अपना लिया है.