Dehradun: उत्तराखंड में हर किसी की निगाहें मतणगना पर टिकी हुई हैं तो वहीं पार्टियों में हलहल मची हुई है. मतों की गिनती में भाजपा सभी पांचों सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस भी पीछा कर रही है. आम से लेकर खास तक की नजर इस समय मतगणना पर ही है. कोई मोबाइल पर देख रहा है तो कोई टीवी पर मतगणना की पल-पल की जानकारी कर रहा है. भाजपा कार्यालय पर जश्न की तैयारी की गई है. कांग्रेस के प्रदेश वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी समेत अन्य नेता प्रदेश मुख्यालय देहरादून में मतगणना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रदेश के 13 जिलों में मंगलवार सुबह आठ बजे से त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है. सभी पांचों सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मतगणना के लिए प्रदेश भर में 884 टेबल बनाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर तीन मतगणना कर्मी हैं. इसके अलावा 25 प्रतिशत रिजर्व कर्मचारी भी रखे गए हैं, ताकि दिक्कत होने पर तत्काल मतगणना को आगे बढ़ाया जा सके. मतगणना की पूरी प्रक्रिया की रिकार्डिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के संदेह की गुंजाइश न रहे.
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी मतगणना केंद्र त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में हैं. किसी को भी तीसरे घेरे से भीतर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. हम सभी पहलुओं पर नजर रख रहे हैं. स्थानीय खुफिया इकाइयां काम कर रही हैं. किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार