Lok Sabha Election Results: उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में एक मथुरा लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक चल रहा है. इस सीट पर भाजपा के टिकट पर हेमामालिनी, कांग्रेस के टिकट पर मुकेश धनगर और बसपा के टिकट पर सुरेश सिंह मैदान में हैं. भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. चुनाव आयोग के 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी ने करीब सवा लाख की विजयी बढ़त बना ली है.
हेमामालिनी लगाएंगी जीत की हैट्रिक?
मथुरा संसदीय सीट पर पिछले दस साल से भाजपा की हेमामालिनी सांसद हैं. 2014 के चुनाव में भाजपा की टिकट पर हेमामालिनी ने राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी जयंत चौधरी का 4.30 लाख वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. वहीं 17वीं लोकसभा के लिए 2019 में हुए चुनाव में हेमामालिनी दूसरी बार भाजपा के कमल निशान के साथ मैदान में उतरी. इस चुनाव में हेमामालिनी ने राष्ट्रीय लोकदल के कुंवर नरेन्द्र सिंह को करीब 3 लाख वोटों के अंतर से हराया था.
#WATCH मथुरा (यूपी): लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दिन मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने राधा रमण मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/FMY8DdbO9j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
2024 में हैट्रिक की तैयारी में ड्रीमगर्ल
भाजपा ने तीसरी बार हेमामालिनी पर भरोस जताकर उन्हें मैदान में उतारा है. हेमामालिनी जीत की हैट्रिक लगाने की ओर अग्रसर दिख रही हैं. चुनाव आयोग के 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार हेमामालिनी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मुकेश धनगर 1 लाख 36 हजार 346 से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार