नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार जीत मिलने पर विदेशों से बधाई और शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है. न केवल देश बल्कि विदेशों के लीडर्स भी उन्हें बधाइयां दे सकते हैं. विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर संबंधों की उम्मीद जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं देने वाले राष्ट्राध्यक्षों का धन्यवाद कहा है. प्रधानमंत्री मोदी को उनकी तीसरी जीत पर बधाई देने वालों में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और मालदीव के राष्ट्रपति डाक्टर मोहम्मद मुइज्जू भी शामिल हैं.
इस कड़ी में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘नई चुनावी जीत पर और अच्छे काम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. निश्चित है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे देशों और लोगों की भलाई के लिए हमें जोड़ने वाले विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’
Congratulazioni a @narendramodi per la nuova vittoria elettorale e i miei auguri più affettuosi di buon lavoro. Certa che continueremo a lavorare insieme per rafforzare l’amicizia che unisce Italia e India e consolidare la cooperazione sui diversi temi che ci legano, per il… pic.twitter.com/v5XJAqkwOz
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 4, 2024
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की लगातार तीसरी जीत पर बधाई दी है. व्लादिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,”…मैं भारत के लोगों की शांति और समृद्धि की कामना करता हूं और मैं हमारे देशों के बीच निरंतर सहयोग की आशा करता हूं…हमारी साझेदारी फलती-फूलती रहे, हमारे देशों के लिए प्रगति और आपसी समझ लाएं…हम यह देखने के लिए भी उत्सुक हैं भारत शांति शिखर सम्मेलन का इंतजार कर रहा है,”
हिन्दुस्थान समाचार