Dehradun: राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत से मरीजों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस तपती गर्मी में लोग अस्पताल अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं तो उनको अस्पताल में पीने का पानी तक नहीं मिलता जिसके कारण मरीजों के परिजनों को इधर-उधर भटकना पड़ता है.
दून अस्पताल में आरओ तक लगे हैं लेकिन पानी नहीं है. अस्पताल के शौचालय में भी पानी नहीं है जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. पानी की किल्लत के कारण तीमारदारों को बाहर से पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है.
उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय डोभाल ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण प्रत्येक दिन तीन बार मोटर चलाना पड़ रहा था जिस कारण से मोटर खराब हो गई और मोटर को ठीक करा कर अब लाया गया है. जल्द ही मोटर को लगाकर अस्पताल से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मरीजों को ऐसी विषम परिस्थिति में सहयोग करना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार