उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा मार्ग से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस खाई में जा गिरी. यह दुर्घटना गंगोत्री नेशनल हाई पर गंगनानी के पास हुए जिसमें 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
उत्तरकाशी में यह दुर्घटना रात के समय हुई जब अंधेरा काफी ज्यादा था, सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आया और तुरंत एसडीआसएफ, एनडीआरएफ, पुलिस वन विभाग समेत कई टीमें मौके पर पहुंच कर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इन टीमों ने अभियान चलाते हुए 29 तीर्थयात्रियों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. इसमें से 3 महिलाओं ने पहले ही दिम तोड़ दिया था. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
कई प्रत्यक्षदर्शियों और रेस्क्यू टीमों के मुताबिक जब बस का बैलेंस बिगड़ा तो वो अचानक खाई में जा गिरी. इस बीच एक पेड़ आने से बस पेड़ में जा अटकी. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इससे बड़ा नुकसान भी हो सकता था. इसके कई मीटर नीचे भागीरथी नदी बह रही है, जिससे बस सीधे नदी में भी गिर सकती थी.