Heat Wave Alert: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी का डबल टॉर्चर देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ लू के थपेड़े टेंशन बढ़ा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ तापमान भीषण गर्मी को और भी बढ़ाने का काम कर रहा है. दिल्ली एनसीआर के साथ इससे सटे यूपी और हरियाणा में भी गर्मी से राहत मिलने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भीषण गर्मी परेशान कर रही है साथ ही आने वाले 5 दिनों तक इससे राहत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं.
मौसम विभाग की मानें तो भारत के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान काफी ज्यादा है जिससे आने वाले कुछ दिनों में राहत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. उत्तर भारत में पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ और गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में 14 से 18 जून तक लू की स्थिति रह सकती है.