Uttarakhand: उत्तराखंड के बदरीनाथ हाइवे पर भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है जहां एक ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में देखते ही देखते समा गया. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है साथ ही 13 लोग घायल हैं. खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी साथ ही पुलिस को सूचित किया गया. लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.
यह दुर्घटना बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है जहां एक टेम्पो ट्रेवलर का एक्सीडेंट होने के बाद वो नदी में जाकर गिर गया. इसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसमें मौके पर सूचना पाकर पहुंचे पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन समेत कई टीमों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है.
इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना के मामले काफी ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 12 जून को उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी. इसमें 3 महिलाओं की मौत और 24 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इन दिनों प्रदेश में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, वाहनों की ज्यादा आवाजाही से दुर्घटनाओं की खबरों में भी बढ़ोत्तरी हुई है.