कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजाार गर्म था. इतने लंबे इंतजार के बाद आख़िरकार फ़िल्म रिलीज़ हो गई है और इसकी पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस की नजर से ठीक-ठाक रही है.
‘चंदू चैंपियन’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है, इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने काफी मेहनत की है. फिल्म में कार्तिक ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. काफी प्रमोशन और चर्चा के बावजूद ‘चंदू चैंपियन’ की शुरुआत धीमी रही. फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
‘चंदू चैंपियन’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. इस फिल्म की चर्चा को देखकर लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगी. कार्तिक आर्यन ने भी अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत की और अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया. हालांकि, ”चंदू चैंपियन” का ओपनिंग डे कलेक्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. इंडस्ट्री ट्रैकर साल्कनिक के शुरुआती पहले दिन के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ेगी और इसका कलेक्शन पहले दिन से बेहतर रहेगा. इस फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ रुपये है, इसे देखते हुए पहले दिन की ओपनिंग निराशाजनक कही जाएगी. अब यह देखना अहम होगा कि फिल्म शनिवार और रविवार को कितना कलेक्शन करती है.
‘चंदू चैंपियन’ देश के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. इस फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत की मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में मुरलीकांत के एक सैनिक और मुक्केबाज से गंभीर चोट से उबरने के बाद तैराक बनने तक की अद्भुत यात्रा को दर्शाया गया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, विजय राज, अनिरुद्ध दवे, पलक लालवानी और अन्य ने अहम भूमिका निभाई है.
हिन्दुस्थान समाचार