सियालदाह: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया है जहां मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी. अचानक हुई इस भीषण टक्कर में कंचनजंगा की कई बोगियां पलट गईं. खबरों के अनुसार इस घटना में अबतक 15 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है तो वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Enhanced ex-gratia compensation will be provided to the victims;
₹10 Lakh in case of death,
₹2.5 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से कंचनजंगा रेल दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख, अधिक घायल होने वालों को 2.5 लाख और साथ ही मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है.
इस घटना को लेकर पीएम मोदी की तरफ से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. पीएम मोदी ने इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि “मैं यह प्रार्थना करता हूं कि घायलों की अवस्था में जल्दी से सुधार आए. साथ ही मृतजनों के परिवारों के साथ इस दुखद क्षण में संवेदनाएं हैं. इस घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.”
स हादसे को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से भी एक्स हैंडल पर ट्वीट किया गया है. जहां उन्होंने लिखा कि “आज NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है, इसे लेकर बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं. साथ ही घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”