उत्तराखंड के खटीमा में नेपाल बॉर्डर के पास स्थित अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग की तरफ से कार्यवाही की गई है. विभाग की तरफ से सालबोझी से वन भूमि के अतिक्रमण को हटाया गया है. पहले ही कई बार नोटिस जारी करके लोगों कोक चेतावनी दे दी गई थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है.
तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जेसीबी पर मशीन से कार्यवाही की गई जिन जगहों पर क्रॉस के निशान लगाए गए थे वहाँ पर दर्जनों अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया है. इसके लिए पहले से ही प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी कर लोगों को निर्देश दे दिए गए थे.
सोमवार को एसडीओ संचिता वर्मा के नेतृत्व में पूर्वी तराई की 9 रेंज के स्टाफ ने 5 प्रभारियों के नेतृत्व में रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी के निरीक्षण में इस अभियान को शुरू किया गया, इससे पहले भी अधिकारियों की तरफ से लोगों के स्थानों पर जाकर अवैध अतिक्रमणों को हटा लेने और सरकार के साथ सहयोग की अपील की गई थी. इसके बाद ही अधिकारी धन सिंह भैरव सिंह बिस्ट, जागेश वर्मा समेत दो अन्य प्रभारियों के साथ जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई. कब्जे वाली इस जमीन से हट जाने के लिए पहले भी कई बार नोटि जारी कर बोला जा चुका है.