Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपणन सत्र 2024-25 में खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करने का केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय को देश के किसानों को सशक्त करने वाला बताया है.
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का उत्तराखण्ड के समस्त अन्नदाता किसानों की ओर से हार्दिक आभार व अभिनंदन किया.
उन्होंने लिखा है कि इस निर्णय से किसान भाई-बहनों की आय बढ़ने के साथ ही उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री का यह निर्णय किसानों की उन्नति और समृद्धि की गारंटी बनेगा.
हिन्दुस्थान समाचार