Rishikesh: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोडियाला से आगे साकनीधार के पास ब्रेक फेल होने से एक क्रेन खाई में गिर में गई और एक कार पहाड़ी पर अटक गई. जिसमें चार जिंदगियां फंस गई. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों घायलों का बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि साकनीधार के पास कार खराब हो गई थी. कार को टो करने के लिए टोइंग क्रेन को बुलाया गया. कार को टो करते हुए क्रेन का ब्रेक फेल हो गया और क्रेन, कार समेत खाई में गिर गई. दोनों वाहनों में चार लोग थे. गुरुवार सुबह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम साकनीधार की ओर रवाना हुई.
टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में पहाड़ी पर अटकी थी, जो कभी भी नीचे गिर सकती थी. एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार में फंसे दो घायलों को बाहन निकाला और तुरंत देवप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल भेजा गया. इसके बाद क्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. एसडीआरएफ की टीम ने 150 मीटर नीचे खाई में उतरकर देखा कि क्रेन में फंसे दो लोगों में से एक गंभीर रूप से घायल था. उसे निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर घायलों तक पहुंच बनाई. गंभीर घायल को रोप रेस्क्यू के माध्यम से स्ट्रेचर के साथ ऊपर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई. कठिन परिस्थितियों के बावजूद, एसडीआरएफ की टीम ने कुशलता और धैर्य का परिचय देते हुए गंभीर घायल को सड़क तक सुरक्षित पहुंचाया और प्राथमिक चिकित्सा देकर तुरंत अस्पताल भेजा. इससे पहले स्थानीय लोगों व पुलिस ने एक व्यक्ति को खाई से निकाल लिया था.
घायलों के नाम परविंदर सिंह पुत्र किशोर सिंह, उम्र 20 वर्ष निवासी मोहाली, पंजाब, गुरजीत सिंह पुत्र स्व. गुरवचन सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी मोहाली, पंजाब, संजय उम्र 31 वर्ष निवासी श्रीनगर, पौड़ी, जॉनी पुत्र प्रीतम सिंह (चालक) उम्र 31 वर्ष निवासी श्रीनगर, पौड़ी बताया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार