International Yoga Day: आज पूरे देशभर में योग का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है, क्या पहाड़ और क्या मैदान हर कोई योग के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्थानिय लोगों और पर्यटकों के साथ आदि कैलाश में योगा किया है. यह देश की ऊंची चोटियों में से एक है जो की पिथोरागढ़ में मौजूद है. इससे जुड़ी एक वीडियों भी शेयर की गयी है जिसमें सीएम शांति और प्रसन्नता के साथ योगाभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.
योगा के जरीए मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड समेत पूरे देश की जनता को संदेश दिया है कि इससे न केवल शरीर बल्कि मन और हेल्थ भी ठीक रहती है. साथ ही यह हमें हमारे आस-पास की प्रकृति से जोड़ने नें भी मदद करता है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन विरासत का अमुल्य तोहफा है. जो कि मनुष्य की मानसिक और शारीरिक शक्ति में ऊर्जा और शक्ति का संचार करने में मदद करता है. इसे जीवनशैली में शामिल करना जरूरी है.
साथ ही सीएम की बताया गया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल मन और शरीर में संतुलन साधने में मदद मिलती है बल्कि इससे तनाव और शरीर से जुड़े बाकी दोष भी ठीक होते हैं. दिनचर्या में योग को शामिल करके इसके तमाम लाभों को प्राप्त किया जा सकता है. बता दें कि इस बार पूरी दुनिया 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही है जिसकी थीम स्वयं और समाज के लिए योग सखी गयी है.