दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से झटका लगा है. हाई कोर्ट की तरफ से जमानत पर फिलहाल रोक लगाते हुए सुनवाई को मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि निचली अदालत से जमानत मिलने के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की तरफ से इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है.
ईडी ने अपनी एसएलसी के माध्यम से कोर्ट में कहा गया कि यह जांच का एक महत्वपूर्ण चरण है ऐसे में केजरीवाल को जमानत मिलने से जांच पर असर पड़ेगा, वो एक जाना माना नाम है और मुख्यमंत्री के पद पर आसीन है.
बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज ऐवैन्यू कोर्ट ने एक लाख के निजी मुचलते पर जमानत दे दी थी. हालांकि अदालत के इस फैसले का विरोध करते हुए ईडी की तरफ से 48 घंटे की मोहलत मांगी गई थी. जिस पर कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि वो ये सभी दलीलें लेकर ड्यूटी जज के पास जा सकते हैं.