नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने से शुक्रवार को फिर इनकार कर दिया.
जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने नीट को लेकर आज दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एनटीए को नोटिस जारी किया है.
कोर्ट ने एनटीए से दो हफ्ते में जवाब मांगा. दोनों याचिकाओं पर बाकी मामलों के साथ ही 8 जुलाई को सुनवाई होगी.
एक याचिका में कहा गया था कि जिन 1563 कैंडिडेट्स को दोबारा एक्जाम देने का मौका दिया जा रहा है उनमें से 700 तो पहले से असफल हैं, ये बात एनटीए ने कोर्ट से छुपाई है. कोर्ट ने कहा कि अगर परीक्षा रद्द होती है तो ये मामला भी खत्म हो जाएगा. दूसरी याचिका में नीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार