Haridwar: देवभूमि उत्तराखण्ड के हिमालयी क्षेत्र यमुनोत्री में एक ऐसा पौधा पाया गया है, जो आज तक विश्व के लिए अज्ञात था. इसे दुनिया में एक बड़ी खोज के रूप में देखा जा रहा है. इसे कैम्पेन्यूला डेन्सीसिलिएटा के नाम से पहचाना गया है. इस पौधे का फूल बैंगनी रंग और उसकी आकृति घंटाकार है. पतंजलि की रिसर्च टीम ने गहन अनुसंधान के बाद दावा किया कि यह पौधा विश्व में कहीं और नहीं मिलता है.