Mumbai: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. यह उन्हें उत्तराखंड में सबसे पहले यूसीसी कानून लागू किए जाने के अवसर पर दादर मुंबई वेस्ट में आयोजित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति सम्मान दिया गया. जहां सीएम धामी की तरफ से संबोधन में कहा गया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपना जीवन देश की देश की एकता, अखंडता को समर्पित कर दिया.
दादर वेस्ट मुंबई में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस एवं उत्तराखण्ड में सर्वप्रथम UCC लागू किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सम्मान समारोह’ में प्रतिभाग किया। निश्चित तौर पर यह सम्मान उत्तराखण्ड के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है जिनके समर्थन और… pic.twitter.com/YQPuD1sXvp
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 23, 2024
सीएम धामी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने शक्तिशाली विचारों को भारत की समृद्धि के लिए लगा दिया. आज डॉ. मुखर्जी के साथ, वीर सावरकर और छत्रपति शिवाजी महाराज को एक साथ याद करने का सौभाग्य मिला है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में डॉ मुखर्जी के सपनों को पूरा होते हुए देश के सभी देशवासी देख रहे हैं. देश में अब समान नागरिक अधिकार जैसे विषयों पर काम किया जा रहा है. आजादी के बाद अब 370 को समाप्त कर दिया गया है, साथ ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को आकार देते हुए राष्ट्रपति की तरफ से यूसीसी को पारित करने की अनुमति मिल गयी है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश में सबसे पहली बार समान नागरिक संहिता को पारित करने वाला राज्य बन गया है. विधानसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड की जनता ने लगातार दूसरी बार हमारी सरकार को चुना है, जिसके बाद तय वादे के अनुसार समान नागरिक संहिता लाने का काम किया गया. राज्य में सभी विचारों और प्रतिक्रियाओं को इकट्ठा कर इसके ड्राफ्ट को तैयार किया गया.