नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वतंत्र भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज आपातकाल की बरसी पर आज सत्याग्रहियों को नमन किया है.भाजपा ने एक्स हैंडल पर सभी का पुण्य स्मरण करते हुए लिखा है, ”भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय आपातकाल (25 जून, 1975) का विरोध करने और लोकतांत्रिक मूल्यों की आस्था को संजोकर रखने वाले सभी सत्याग्रहियों को सादर नमन.”
मोदी जी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है की ” जिन लोगों ने आपातकाल लगाया, उन्हें हमारे संविधान के प्रति अपना प्यार जताने का कोई अधिकार नहीं है. ये वही लोग हैं जिन्होंने अनगिनत मौकों पर अनुच्छेद 356 लागू किया, प्रेस की स्वतंत्रता को नष्ट करने के लिए विधेयक लाया, संघवाद को नष्ट किया और संविधान के हर पहलू का उल्लंघन किया.”
आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया.
“DarkDaysOfEmergency” हमें याद दिलाती है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रता को नष्ट कर दिया और भारत के संविधान को कुचल दिया, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है.
हिन्दुस्थान समाचार