AFG vs BAN: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोमांचक टक्कर के बीच अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट पा लिया है. सुपर 8 के आखिरी फेज के मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. यह मुकाबला किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला गया. जबरदस्त मुकाबले के बीच टीम अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है. बता दें कि यह टीम अब अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से त्रिनिदाद में 27 जून को खेलेगी.
टीम अफगानिस्तान ने साल 2010 से वर्ल्ड कप में भाग लेती आई है, मगर यह इतिहास में पहली बार है जब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है. टीम के इतिहास रच देने वाले इस प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जा रहा है.
बांग्लादेश की स्लो शुरूआत
मैच में टारगेट चेज करते हुए बांग्लादेश की शुरूआत बेहद धीमी रही, दूसरे ओवर में हजलहक फारूकी की गेंद पर तंजद हसन का विकेट खो दिया. इसके बाद नवीन उल हक की बोलिंग पर हुसैन शंतो ने 5, शाकिब अल हसन ने 0 रन बनाए.
टॉस जीतकर राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, उनका फैसला उनके पक्ष में नहीं गया और वे स्कोरबोर्ड में रन जोड़ने के लिए संघर्ष करते रहे.
Tags: AFG vs BANIcc Men's T20 World Cup 2024SemifinalsSportsT20 World Cup