Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि हादसे में गम्भीर रूप से घायल प्रांतीय रक्षक दल के जवान कुन्दन सिंह नेगी, दैनिक श्रमिक कैलाश भट्ट व वाहन चालक भगवत सिंह भोज की मंगलवार को कुशलक्षेम जाना. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की जैसा कि तस्वीरों में नजर आ रहा है.
AIIMS, नई दिल्ली पहुँचकर बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से घायल हुए वनकर्मियों के परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
इस दौरान चिकित्सकों से उनके उपचार सम्बंधित जानकारी प्राप्त की। ईश्वर से घायल वनकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। pic.twitter.com/Bxbga4kedS
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 25, 2024
अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए सीएम धामी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ईश्वर से घायल वनकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लेने की कामना की है.
मुख्यमंत्री ने एम्स के निदेशक से घायलों के उपचार के संदर्भ में वार्ता की और घायलों के परिजनों से भी भेंट की. इस दौरान घायलों के परिजनों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से उच्चस्तरीय उपचार मिल रहा है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए .
हिन्दुस्थान समाचार