नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के बाद अब सीबीआई की तलबार भी अरविंद केजरीवाल पर लटक रही है. आज सुबह उन्हें सीबीआई की तरफ से गिरफ्तार किया गया. ट्रायल राउज एवैन्यू कोर्ट में सुनवाई चलरही थी, जसके बाद अब सीएम केजरीवाल की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. शुगर लेवल गिर जाने की वजह से उन्हें चाय और बिस्किट दिया गया साथ ही कोर्ट रूम के बाहर ले जाया गया.
क्या है शराब घोटाला?
दरअसल 17 नवंबर 2021 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नई शराब नीति लागू की थी. इसके तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया है और हर जोन में 27 शराब की दुकान खोलने का प्रावधान था. वहीं इसके जरिए शराब पूरा शराब कारोबार प्राईवेट सेक्टर के हाथ में दे दिया. सरकार का हस्तक्षेप पूरी तरह से खत्म हो गया. केजरीवाल सरकार का कहना था कि इससे सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी. लेकिन दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने नई शराब नीति में एक रिपोर्ट के जरिए अनियमितताओं की बात कही. और दिल्ली के उप-राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी. जिसके बाद उप-राज्यपाल ने शराब नीति घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. जांच एजेंसियों का आरोप है कि मनीष सिसोदिया सहित दिल्ली के कई अफसरों ने साउथ के शराब डीलरों को लाइसेंस प्रक्रिया में अनुचित लाभ पहुंचाया और उस पैसे का प्रयोग गोवा विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए किया गया.
यह भी पढ़ें – Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका रद्द, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला