मालदीव से काले जादू से जुड़ी एक खबर सामने आई है जोकि कोई और नहीं बल्कि वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से जुड़ी हुई है. इसमें उनकी कैबिनेट की ही एक महिला मंत्री को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम फातिमा शमनाज को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि फातिमा शमनाज मुइज्जू सरकार में पर्यावरण मंत्री के रूप में आसीन हैं, उनके साथ दो अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं कोर्ट में पेश करके 7 दिनों की रिमांड पर भी भेज दिया गया है. खबरों की मानें तो पुलिस को फातिमा के घर से छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक चीजें मिली थीं जिन्हें सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया. इनका इस्तेमाल फातिमा काले जादू के लिए करती थी.
अलग एंगल आये सामने
बता दें कि इस खबर को लेकर एक एक अलग एंगल भी सामने आया है जिसके मुताबिक राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू उनके सामने अच्छी छवि बनाने के लिए कर रही थीं. इसके पीछे उनका मकसद अच्छे पद पर पहुंचना था. वहीं कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमनाज में कुछ वक्त पहले राष्ट्रपति मुइज्जू की पत्नी का एक वीडियो लीक कर दिया था जिसके बाद प्रतिशोध की भावना से यह कदम उठाया गया है.
मालदीव में आ रहे हैं काले जादू के मामले
इन दिनों मालदीव में लगातार काले जादू के केस सामने आ रहे हैं इन्हें लेकर 2015 में सरकार की तरफ से चेतावनी जारी की गयी थी. सरकार के इस्लामिक मंत्रालय ने सार्वजनिक चेतावनी देते हुए कहा था कि इसका इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. लोगों को इससे दूर रहना चाहिए. बता दें कि काले जादू को मालदीव की भाषा में फंडिता या शिहिरू कहा जाता है जिसे लेकर वहां की सरकार ने गंभीर कानून बनाए हुए हैं. इसे लेकर गंभीर सजा के प्रावधान दिये गये हैं.