देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की. इस दौरान उन्होंने ओम बिरला को पुन: लोकसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनना ऐतिहासिक क्षण है. 17वीं लोकसभा में उनकी अध्यक्षता में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए जिन्हें सदैव संसदीय इतिहास भी याद रखेगा. इस कार्यकाल में भी उनके अनुभव से सदन का गौरव उत्तरोत्तर बढ़ेगा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलने के साथ संसदीय मर्यादाओं का एक नूतन अध्याय रचा जाएगा.
उन्होंने कहा कि अब 18वीं लोकसभा में भी ओम बिरला की अध्यक्षता के दौरान देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की ओर से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ऐतिहासिक कदमों को मजबूती मिलेगी. इस लोकसभा से देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीदें और आकांक्षाएं बहुत हैं जिन्हें पूरा करने में ओम बिरला सक्षम होंगे ऐसा उनका अटल विश्वास है.
सांसद अजय भट्ट से की मुलाकात, दी बधाई
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने नई दिल्ली में नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचित सांसद अजय भट्ट से मुलाकात की है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सांसद को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस दौरान प्रदेश से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर वार्ता हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से यह जानकारी साझा की है.
हिन्दुस्थान समाचार