Parliament Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान जहां एक तरफ उन्होंने सरकार के कामकाज गिनवाए तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर प्रहार किया है. उन्होंने बंगाल में महिला की पिटाई पर चुप्पी साधे बैठी सरकार पर भी की सवाल किए हैं. इस दौरान विपक्ष ने राज्यसभा से वॉक आउट कर दिया है.
संसद में अपने अविभाषण के दौरान पीएम ने कहा “महिला अत्याचारों के खिलाफ सिलेक्टिव नैरेटिव उठाने वाला विपक्ष का रवैया काफी निराशाजनक है. साथ ही मैंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखा है जहां महिला को पीटा जा रहै है …साथ ही संदेशखाली में जो हुआ उसे लेकर विपक्ष की तरफ से एक शब्द भी नहीं कहा गया है.
#WATCH पीएम मोदी ने कहा, “देश का दुर्भाग्य है कि संवेदनशील मामलों में जब राजनीति होती है, तो देशवासियों को और खासकर महिलाओं को अकल्प पीड़ा होती है। ये जो महिलाओं के साथ होते अत्याचार में विपक्ष का सेलेक्टिव रवैया है, ये सेलेक्टिव रवैया चिंताजनक है। मैं किसी राज्य के खिलाफ नहीं… pic.twitter.com/nWW39OGfyj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं : पीएम
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में इस साल हुए चुनाव में जितने वोट पड़े है, उसके नए रिकॉर्ड स्थापित करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. आज कश्मीर की जनता ने अपना फैसला खुद लिया है. यह प्रत्यक्ष है जिसे प्रमाण की जरूरत नहीं हैं.