Ghar Wapasi: सनातन धर्म की जड़े भारतीय इतिहास में गहराई तक फैली हुई है, यहीं कारण है कि हर साल यह धर्म बहुत से लोगों को सनातन अपनाने के लिए प्रेरित करता है. उत्तर प्रदेश में यह संख्या निरंतर बढ़ रही है. हाल में उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है जहां महक खानम और रिफा बी नामक दो युवतियों ने वैदिक परंपराओं के अनुसार विवाह किया है. जहां एक तरफ महम ने नाम बदलकर सोनम सक्सेना कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ रिफा बी की पहचान रिया सागर के रूप में होगी.
हिंदू धर्म अपनाने वाली महम मूल रूप से रामपुर शहर के मिया खेल की निवासी हैं और बरेली के जखीरा में रहती हैं. महम ने बरेली के ही रहने वाले मलूकपुर के अंश सक्सेना के साथ विवाह किया है. महम से सोनम बनने पर उन्होंने बताया कि दोनों मुलाकात पड़ोस में आते जाते हुई थी. यह मुलाकात कब दोस्ती और फिर प्यार में बदल गयी किसी को पता नहीं चला. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और सोनम को सनातन में शुरू से रुचि थी. दोनों ने एक साथ शादी करने करने का फैसला लिया. सोनम का कहना है कि अंश से शादी कर सनातन अपनाने का फैसला उसका निजी है जो किसी दबाव में नहीं लिया गया. दोनों ने बरेली के आगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य पंडित केके शंखधार के संरक्षण में शादी की है. उन्होंने पुलिस को लगातार मिलने वाली धमकियों के बारे में बताया है और कार्रवाही की मांग भी की है.
इस्लाम छोड़ सनातन धर्म में वापसी करने वाली दूसरी युवती का नाम रिफा बी है जो की थाना देवरिया क्षेत्र गांव उदरा की रहने वाली है. उन्होंने अपने ही गांव के निवासी राहुल कुमार से शादी की है. रिफा बी ने सनातन अपनाने के बाद अपना नाम रिया कर लिया है साथ ही राहुल कुमार के साथ विवाह किया है. उनकी शादी आगस्त्य मुनि आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार ने करवाई है. दोनों 5 सालों से एक दूसरे के दोस्त थे और साथ में बिना किसी लोभ, लालच के जिंदगी बिताना चाहते थे. वहीं सनातन धर्म भी रिया का शुरू से ही ध्यान खींचता था जिसे देखते हुए दोनों ने साथ शादी करने का फैसला लिया.