Haridwar: उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन में उक्रांद ने बहदराबाद में नाबालिग किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपितों को शीघ्र मृत्यु दंड एवं 10 लाख का मुआवजा प्रदेश सरकार व इतना ही आरोपितों से दिलाये जाने की मांग की है.
उक्रांद के सर्वोच्च सलाहकार समिति सदस्य रविन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि नाबालिग किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या करना एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है. केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह ने कहा कि मामले के सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करके मृत्यु दण्ड दिया जाना चाहिए, चाहे अपराधी किसी भी राजनैतिक पार्टी का सदस्य या सम्बंधित हो.
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रविन्द्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार उपाध्याय, जसवंत सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रावत व तरूण जोशी, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति राजकुमार, गोकुल रावत, एड्वोकेट आशुतोष सोती, कुबेर नाथ व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
हिन्दुस्थान समाचार